Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा ।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा  द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है।


इसी क्रम में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाकर नशे के तस्करों के खिलाफ  कार्रवाई कर रही है

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा  जगदीश चन्द्र देउपा व एसओजी प्रभारी  कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम व एसओजी टीम की संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान विवेकानन्द स्मारक विश्रामगृह लोधिया रोड अल्मोड़ा से एक युवक जलस धामी उर्फ जलज उम्र- 25 वर्ष पुत्र चन्दन सिंह धामी निवासी सरकारी की आली के कब्जे से 7.85 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बरामद स्मैक की कीमत  2, 35,500 /- रुपये बताई गई है।

जिसके बाद युवक को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।