Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा। सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे आज अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा उत्तराखंड प्रो. आशुतोष सयाना के साथ अल्मोडा मेडिकल कॉलेज में समस्याओ को लेकर वार्ता की जिसमें बहुत सारे मुख्य बिंदुओ पर वार्ता हुई और कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। संजय पाण्डे स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहे है पूर्व में उनके अथक प्रयासो से ही 24 घण्टा CT स्केन, और MRI मशीन को लगवाने के लिए भी शासन प्रशासन के साथ वार्ता आदि कर कार्यो में सफलता प्राप्त कर चुके है आज की वार्ता से मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में ये सुविधाएं अविलम्ब मरीजो को प्रदान की जाएगी


👉24 घंटे अल्ट्रा साउंड, ईसीजी,एक्सरे,और कलर डॉपलर की सुविधा।
👉रेफर किए गए मरीजों को आसान तरीके से अच्छा उपचार प्रदान किया जाएगा।
👉ब्लड बैंक में खून की आपूर्ति.
👉 टोल फ्री नंबर जो चौबीस घंटे उपयोग में रहेगा।