जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों के उत्पीड़न से खिन्न होकर अब अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने 22 सितंबर को धरना—प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा विधानसभा में आवाज उठाने के बाद सरकार नहीं चेती और अब एक बार फिर सरकार को चेताया जाएगा।

★क्षेत्रीय विधायक होने के नाते अपने क्षेत्र की जनता के साथ खड़े रहना मेरी जिम्मेदारी
विधायक मनोज तिवारी ने यहां जारी बयान में कहा है कि पिछले दो माह से अल्मोड़ा में अतिक्रमण के नाम पर क्षेत्र की जनता का प्रदेश की धामी सरकार एंव प्रशासन द्वारा तरह—तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे जनता में भय व्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अतिक्रमण की कार्यवाही को रोकने के लिए विधानसभा में मजबूती से आवाज उठाई, किंतु इसके बावजूद धामी सरकार के कान में जूं नहीं रेंगी। ऐसे में अब सरकार के कान खोलने के लिए आंदोलन का रुख करना जरूरी हो गया है।
★22सितम्बर 2023 को कर्नल सतीश चन्द्र पार्क में 12-2 धरना प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ आगामी 22 सितम्बर, 2023 को चौघानपाटा में कर्नल सतीश चन्द्र जोशी पार्क में दिन में 12 बजे से 02 बजे तक धरना—प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके माध्यम से प्रदेश की भाजपा सरकार को एक बार फिर चेताया जायेगा। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों तथा प्रभावित लोगों से अपील की है कि धरना-प्रदर्शन में पहुंचकर आन्दोलन को सफल बनाए।