Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

गर्मी बढ़ने के साथ ही आम जनमानस को बिजली का झटका


आम आदमी की बात को सड़क से लेकर सदन तक उठाने वाली आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने आज एक महत्त्वपूर्ण प्रेस जारी करते हुए प्रदेश के प्रत्येक परिवार को प्रदेश सरकार द्वारा चुपके से दिए गए बिजली के झटके पर खूब खरी-खोटी सुनाई।

ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार ने पिछले 10 वर्षो में तीसरी सबसे बड़ी प्रति दर बृद्धि कर लोगो की जेब मे डाका डालने का काम किया हैं।
कलेर ने कहा कि गर्मी के बढ़ते ही तराई क्षेत्रो में रोस्टिंग के नाम पर 3-4 घण्टे की बिजली कटौती होना सामान्य सी बात हैं वही दूसरी तरफ प्रदेश सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दोहरा झटका दिया हैं।
सरकार के द्वारा बढाये गए बिजली दरो को तत्काल वापस लिया जाय और बिजली की आपूर्ति को 24 घण्टे किया जाय अन्यथा आम जनमानस पर हो रहे इस अन्यायपूर्ण निर्णय के खिलाफ आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक विरोध प्रदर्शन करेगी।