Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा में विधायक मनोज तिवारी ने नगर की जाखनदेवी सड़क मार्ग के सीवर लाईन कार्य के कारण क्षतिग्रस्त सड़क को दुरूस्त करके 12 मई तक हरहाल में सड़क मार्ग में डामरीकरण कार्य पूर्ण करने के निर्देश जल निगम के अधिशासी अभियन्ता को दिये हैं।



दिन की जगह रात को हो कार्य

जिस पर विधायक मनोज तिवारी ने ऐडाध्यो फर्निचर से लक्ष्मेश्वर तक सड़क मार्ग में बिछाई जाने वाली सीवर लाईन के पाईपों का कार्य दिन के बजाय संध्याकाल से आरम्भ करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा हैं कि सीवर लाईन बिछाने के कार्य को तीव्रगति से पूर्ण किया जाय। ताकि क्षेत्र सहित नगर की जनता को कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े।