Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा: जिले के द्वाराहाट तहसील से गायब एक नाबालिग बालिका करीब 03 सप्ताह बाद गाजियाबाद के लोनी से बरामद हुई। इसे पुलिस टीम ने एक युवक के कब्जे से छुड़ा लिया और युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिस पर पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।


मामले के मुताबिग 15 अप्रैल 2024 को तहसील द्वाराहाट निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बहिन के घर से बिना बताए चले जाने और वापस नहीं आने के सम्बन्ध में सूचना दी। इस पर राजस्व क्षेत्र ईड़ा, तहसील द्वाराहाट में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत की गई थी और बाद में यह मामला रेगुलर पुलिस को हस्तान्तरित किया गया। मामले की विवेचना अपर उप निरीक्षक सईद अहमद के सुपुर्द की गई। पुलिस टीम ने गहन सुरागरसी-पतारसी की और साईबर सेल की मदद से गत दिवस जनपद गाजियाबाद के लोनी से गुमशुदा नाबालिग बालिका को सोहन लाल उर्फ सोनू पुत्र सर्वजीत राम निवासी ग्राम गणाई गंगोली, थाना बेरीनाग, जिला पिथौरागढ़ के कब्जे से छुड़ाया लिया और सोहन लाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पीड़िता के बयानों के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 363, 366A, 376(3) IPC व 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। थाना द्वाराहाट की पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक सईद अहमद व हेड कांस्टेबल श्रवण कम्बोज शामिल रहे।

You missed