Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा पर्यटन सीजन के दृष्टिगत अल्मोड़ा नगर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं निर्बाध रखने जिससे स्थानीय जनता व आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में यातायात पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गये है।


निर्देशानुसार 16.05.2024 को परिवहन विभाग के एआरटीओ अनिता चंद, ट्रासपोर्ट टैक्स ऑफिसर पवन कुमार व अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस के इंटरसैप्टर प्रभारी  सुमित पाण्डे, व कानि0 ललित बिष्ट द्वारा अल्मोड़ा हल्द्वानी राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान आवागमन कर रहे केएमओयू/रोडवेज बसों, टैक्सियों व प्राईवेट वाहनों को चेक किया गया तथा सम्बन्धित चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने व बसों/टैक्सियों में निर्धारित सवारी से अधिक सवारी न बैठाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, सीट बेल्ट पहनने, ओवर स्पीड/रैश ड्राईविंग न करने हेतु सख्त हिदायत दी गई।

संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 30 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई।