Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोडा उत्तराखंड

जाखन देवी सड़क निर्माण कार्य और  अल्मोड़ा पेयजल व्यवस्था ठीक होने तक धरना जारी रहेगा यह राष्ट्र नीति की गारंटी है


अल्मोडा आज राष्ट्र नीति संगठन के प्रमुख विनोद तिवारी जिला अधिकारी अल्मोड़ा से मिले और उन्हें एक चेतावनी पत्र दिया जिसमें 20 तारीख से अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान राष्ट्र नीति संघ ने किया है जो कि गांधी पार्क अल्मोड़ा में होगा

राष्ट्र नीति संगठन ने यह ऐलान किया है कि चार सूत्रीय मांगों को यदि तत्काल प्रभाव से पूरा नहीं किया गया उसे स्थिति तक यह अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा इस ज्ञापन में राष्ट्र नीति की प्रमुख माँगें

तत्काल प्रभाव से जाखन देवी का डामरीकरण कार्य आरंभ किया जाए और समयबद्ध तरीके से उसे पूरा किया जाए
अल्मोड़ा में पीने के पानी और पेयजल की समस्या को दूर करने का समुचित प्रयास किया जाए और अल्मोड़ा निवासीयो को शुद्ध जल उपलब्ध करवाया जाय

ग्राम रौन डाल और सैनार के बीच क्षतिग्रस्त पुल को तत्काल प्रभाव से ठीक करने के आदेश जारी किया जाए
और जो स्वास्थ्य संबंधी दृष्टि पत्र राष्ट्र नीति संघ ने जिला प्रशासन को सौपा था उसे पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए

इस अवसर पर राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि यदि राष्ट्र नीति संघ की बातों को जिला प्रशासन ने हल्के में लिया तो 20 तारीख से वह धरने पर बैठेंगे और पूर्व में भी राष्ट्र नीति 121 दोनों का ऐतिहासिक धरना दे चुका है और फिर इसे दोहराने में उन्हें कोई गुरेज नहीं है अब यह जिला प्रशासन को तय करना है कि क्या वह चुपचाप मांगे पूरी करेगा या एक महानतम विरोध को सहने के लिए तैयार रहेगा ।