जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
जनतानामा अल्मोड़ा: पर्यटन सीजन व जनता की परेशानी को देखते हुए आज पुलिस लाइन में आयोजित क्राइम मीटिंग में मुख्य फोकस ट्रैफिक व्यवस्था पर रहा। जिसमें नये निर्णय के साथ ही वन—वे व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है। जिसके तहत करबला से सिकुड़ा बैंड तक सड़क किनारे काफी अवधि से खड़े वाहनों को डंपिंग जोन में डाला जाएगा।

करबला,धारानौला,सिकुड़ा बैंड तक खड़े वाहन हटाने को होंगे नोटिस जारी
तय किया गया है कि करबला से धारानौला होते हुए सिकुड़ा बैंड तक रोड के किनारे लम्बे समय से खड़े वाहनों को हटाने के लिए पहले संबंधितों को नोटिस जारी किया जायेगा। इसके बाद भी यदि वाहन स्वामियों द्वारा अपने वाहनों को हटाया नहीं जाता है, तो पुलिस इन वाहनों को क्रेन से हटाकर पुलिस लाईन के डंपिग जोन में डाल देगी और इसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा कल यानी 18 मई 2024 से नगर में यातायात की वन—वे व्यवस्था में आंशिक फेरबदल किया गया है। जिसके अनुसार नगर की माल रोड प्रातः 08 बजे से सायं 08 बजे तक वन-वे यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। इस अवधि में समस्त चौपहिया वाहन लक्ष्मेश्वर से शिखर तिराहा की तरफ प्रवेश नहीं करेंगे।
एल आर साह रोड मे सुबह 8 से रात 9 बजे तक वन वें व्यवस्था
इसके अलावा एलआर साह रोड पर शिखर से एनटीडी की तरफ कोई भी चौपहिया वाहन प्रवेश नहीं करेंगे और इस सड़क पर पूर्व की भांति वन-वे व्यवस्था प्रातः 08 बजे से रात 09 बजे तक लागू रहेगी। लिंक रोड/टैक्सी स्टैण्ड तिराहे से चौघानपाटा करबला की तरफ किसी भी चौपहिया वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। रविवार को माल रोड को वन-वे से मुक्त रखा गया है। एसएसपी ने जाम की समस्या को टालने, नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले, ओवरलोड, ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
विभिन्न संगठनों के साथ वार्ता कर लिया निर्णय
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों एसएसपी ने जिला प्रशासन व नगर पालिका को साथ लेते हुए नगर के विभिन्न संगठनों, जन प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, रेडक्रास सोसायटी, गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की थी। जिसमें अल्मोड़ा में ट्रैफिक व्यवस्था को सृदृढ़ व सुव्यवस्थित बनाने के संबंध में मंथन हुआ। इसमें समस्याओं को सुना गया और सुधार के लिए सुझाव लिये गए। इसके बाद उक्त नये निर्णय लिये गए हैं।