Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

दिनांक 17/04/2024 को कमलेश जीना पत्नी दिनेश सिह जीना सरपंच चोपडा एवम अन्य  द्वारा एक व्यक्ति द्वारा फ्लैक्सी फ्रैम में बैल्डिग करते समय चिंगारी गिरने के कारण जंगल में आग लगने से चोपडा वन पंचायत का 01 हेक्टेयर (लगभग) क्षेत्र जलने से हुई क्षति विषयक व्यक्ति को पकड़कर थाने लाकर शिकायत थाने में दी गई।
      शिकायत के आधार पर थाना तल्लीताल में एफआईआर- 10/2024 धारा 435 भादवि बनाम मो0 इस्लाम पुत्र अफसर अली निवासी भव्वा नगला कैलाखेडा बाजपुर ऊधम सिंह नगर पंजीकृत कर श्री रमेश बोरा थानाध्यक्ष तल्लीताल की पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।