Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग एवं नमामि गङ्गे के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित आओ हम सब योग करें अभियान 21 मई से 21 जून तक निशुल्क योग शिविरों का संचालन किया जा रहा है।


योग प्रशिक्षक दीपा जोशी ने मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया।  सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के विभगाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट जी के नेतृत्व में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश के प्रत्येक नागरिक तक योग के महत्व को बताने के लिए योग प्रशिक्षक देश के अलग-अलग हिस्सों में योग शिविरों का संचालन कर योग के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।