जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
पर्यटक सीजन को देखते हुए पूर्व व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष प्रतेश पाण्डे के नेतृत्व में एक शिष्ट मण्डल ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को एक ज्ञापन प्रेषित कर कुछ मांगे रखी जो इस प्रकार है।
👉 नगर क्षेत्र में महिला शौचालय की व्यवस्था करवायी जाये। मिलन चौक से लेकर थाना बजार व धारामौला में कहीं पर भी महिला शौचालय की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण महिला पर्यटक व महिला व्यापारियों को खास दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बाजार में आई हुई महिला व पर्यटक आते हैं तो महिला शौचालय न होने के कारण कभी कभी बेहद परेशानी के दौर से गुजरती है, ऐसे में बही विडम्बना है कि हजारों की आबादी वाले शहर में नगरपालिका महिला शौचालय का निर्माण नहीं कर पा रही है, और व्यापार मण्डल के पूर्व पदाधिकारी होने के नंति नगर पालिका से महिला शौचालय का मांग करता हूं।

👉 मोहल्लों में करवायें मच्छर रोधी दवा का छिडकाव सभी वार्डो और मोहल्लों में फांगिग मशीन से मच्छर रोधी का देवा का छिड़काव किया जाए और मोहल्लों में समय समय पर नालियों व झाडियों की सफाई करवायी जाए।
👉 गर्मियों और टूरिज्म सीजन को देखते हुए शौचालय की साफ सफाई का ध्यान रखा जाए।
👉 मिलन चौक के पास स्थित पुराना सुलभ शौचालय पिछले एक वर्ष से बंद पड़ा है जिससे आस पास के व्यापारियों व आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जनहित को देखते हुए शौचालय को शीघ्र जनता के लिए जाय।
ज्ञापन देने वालों में कृष्ण खत्री पूर्व उपाध्यक्ष जिला व्यापार मंडल ,अमन नज्जौन पूर्व उपसचिव नगर व्यापार मंडल ,राजेंद्र प्रसाद पूर्व उपाध्यक्ष ,नवनीत वर्मा , नरेंद्र कुमार विक्की,रवि बोरा,विजय जोशी,गोविंद बल्लभ जोशी, रॉबिन भण्डारी आदि शामिल रहे।