Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

आज सुबह अल्मोड़ा के कर्नाटक खोला में सुनील कर्नाटक जी के घर के पास दो तेंदुवे चहलकदमी करते देखे गए और उनके घरके आंगन पर कुछ देर आराम के बाद चले गए , कर्नाटक खोला क्षेत्र में लगातार तेंदुवे का दिखाई देना किसी बड़े खतरे का सबब ह्यो सकता है , तेंदुवे के आने से क्षेत्र के लोगो मे भय का माहौल बना हुआ है, क्षेत्रीय  लोगो ने प्रशासन और बन विभाग से अपील की है कि इस समस्या का समाधान अति शीघ्र किया जाय। इस संबंध में भाजपा नगर अध्यक्ष और सभाषद अमित शाह मोनू लगातार माँग करते रहे है , तेंदुआ इस क्षेत्र पर लगातार दिखाई दे रहा है ।