भुवन जोशी-जनतानामा अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
बागेश्वर
पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं ‘चकराता’ विधायक प्रीतम सिंह ने ‘बागेश्वर’ विधानसभा उपचुनाव प्रचार कार्यक्रम के तहत ब्लॉक बागेश्वर के ग्राम स्याल्डोबा में कांग्रेस प्रत्याशी Basant Kumar के पक्ष में वोट देने की अपील की।
उन्होंने कहा – बीजेपी सरकार के कुशासन में गरीब, मजदूर और आम आदमी का जीना दूभर हो गया है,
भाजपा की नीतियां किसान विरोधी, व्यापारी विरोधी तथा आम आदमी विरोधी रही हैं जबकि कांग्रेस पार्टी की नीति सबको साथ लेकर चलने व सबके हितों की रक्षा की रही है।
निश्चित ही बागेश्वर के सम्मानित मतदाता कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करेंगे।