जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में आजकल माँ नंदादेवी महोत्सव की धूम है, पर एल आर साह रोड़ अल्मोडा में बहुत ही सकरी है , इस बार यातायात व्यवस्था आम जन के लिए सर दर्द बनी हुई है एक तो सड़क की कम चौड़ाई ऊपर से सड़क पार्किंग कही एक तरफ कही कही दोनों तरफ, लोग डर डर कर चल रहे , इतना होने के बाद भी पुलिस टीम और होमगार्ड यहां लगे है ।

मेले में काम कर रही पुलिस अपना काम मुस्तेदी से कर रही है पर ,पर अधिकारियों के निर्णय से लोग परेशान
वो जितना उनसे हो सकता है उससे अधिक ही कार्य कर रहे है , आज मेले को तीन दिन ह्यो गए है शायद नियम बनाने वाले अधिकारियो ने अब तक इधर का रूख नही किया, चार नेताओ ने जाकर बात रखी कि वाहन चलने दिया जाए तो उनको अनुमति मिल गयी , इससे जनता दुपहिया चालको ओर पुलिस के यहां डियूटी कर रहे लोग भी परेशान है, कोई भी कुछ बोल जा रहा है,

लोगो की दिक्कत को देखते हुए अधिकारियों को भी इस क्षेत्र का रूख करना चाहिए , और तत्काल कोई ठोस निर्णय लेकर 4 बजे से 10 बजे तक दुपहिया वाहनों को जनहित में बन्द कर देना चाहिए। भीड़ के कारण लोग हॉर्न से अगल परेशान है , बुलड वाहनों की आवाज भी परेशानी का सबब बनी हुई है ,