जनता नामा न्यूज़ दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में आगामी 30 सितंबर को होने जा रही “भारत की नई शिक्षा नीति 2020 में स्वामी विवेकानंद के विचारों का समावेश“ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी पर शनिवार को एक अहम बैठक हुईं। शिक्षा संकाय की डीन ने सभी प्राध्यापकों आयोजन को सफल बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता शिक्षा संकाय की डीन व विभागाध्यक्ष प्रो भीमा मनराल ने की। इस अवसर पर प्रो मनराल ने संगोष्ठी के सफल आयोजन को लेकर समस्त प्राध्यापकों एवं गेस्ट फैकल्टी को विभिन्न समितियों जिम्मेदारियां दी। प्रो मनराल ने कहा कि संगोष्ठी का संचालन इतिहास विभाग के डाॅ चंद्र प्रकाश फुलेरिया व सुश्री अंकिता करंेगे। बताया कि स्वागत समिति में शिक्षा संकाय के समस्त प्राध्यापक, परिसर के समस्त संकायाध्यक्ष व परिसर निदेशक व समस्त विभागाध्यक्ष मौजूद रहेंगे। संगोष्ठी के रजिस्ट्रेशन टीम में मंजरी तिवारी एवं आनंद, जेएस जोशी, साज-सज्जा टीम में डाॅ ममता असवाल व सुश्री सरोज, सांस्कृतिक कार्यक्रम में डाॅ रिजवाना सिद्दीकी, सरोज जोशी एवं ललिता रावत, जलपान डाॅ संगीता पंवार, डाॅ ममता कांडपाल, डाॅ देवेंद्र चम्याल, मनोज कार्की, वित्तीय काम डाॅ चंद्र प्रकाश फुलेरिया, निरीक्षण में मनोज कुमार आर्या, डाॅ संदीप पांडे, शोध पत्र वाचन में डाॅ रिजवाना सिद्दीकी, डाॅ संगीता पवार, डाॅ ममता असवाल, डाॅ भास्कर चैधरी, रिपोर्टिंग में डाॅ पूजा प्रकाश, आनलाइन संचालन में डाॅ संदीप पांडे, डाॅ देवेंद्र चम्याल आदि को जिम्मेदारी सौंपी।
