जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
उत्तराखंड क्रांति दल जनपद इकाई अल्मोड़ा द्वारा आज महान अमर बलिदानी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराखंड के सपूत जो की एक महान लेखक पत्रकार और जननायक ही नहीं बल्कि टिहरी के ऐतिहासिक जन क्रांति के भी महानायक थे मात्र 28 वर्ष के अल्पायु में श्री देव सुमन जी शहीद हो गए 25 जुलाई को अमर शहीद सेनानी जननायक श्री देव सुमन जी की पुण्यतिथि है आज ही के दिन 25 जुलाई 1944 को इस महान वीर सपूत ने टिहरी रियासत की कुनितियां के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी श्री देव सुमन के बलिदान दिवस पुण्यतिथि को टिहरी में सुमन दिवस के रूप में मनाया जाता है आज उनका 80वा बलिदान दिवस है 25 मई 2016 को टिहरी जनपद के जोल नामक ग्राम में हुआ था ब्रिटिश हुकूमत और टिहरी को लोकतांत्रिक राजशाही के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे श्री देव सुमन को दिसंबर 1943 को टिहरी की जेल में नरकीय जीवन भोगने के लिए डाल दिया गया झूठें गवाहों के जरिए उन पर मुकदमा चलाया गया इसी दौरान मुकदमे की पैरवी करते हुए श्री देव सुमन ने कहा था हां मैंने प्रजा के खिलाफ लागू काले कानून और नीतियों का हमेशा विरोध करता रहूंगा और हमेशा विरोध करूंगा आज के इस कार्यक्रम में केन्द्रीय सचिव गिरीश नाथ गोस्वामी,जिला अध्यक्ष दिनेश जोशी, देवेन्द्र कुमार,तनय देवड़ी, त्रिलोक सिंह, कुन्दन कनवाल,मोहित शाह, प्रमोद कुमार प्रकाश गोस्वामी,आदि लोग मौजूद थे
