Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

SSP NAINITAL का युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु नशे के विरुद्ध अभियान है जारी


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु जनपद स्तर पर नशे के विरुद्ध ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025 अभियान चलाये जाने एवम तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश पर जनपद स्तर पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन, एवम सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी मय पुलिस टीम* थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत गश्त के दौरान वहद् इन्द्रानगर फाटक से आवला गेट से आगे इन्द्रानगर से एक व्यक्ति के कब्जे से कुल 115 नशे के इंजैक्शन बरामद कर गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। उक्त के विरुद्ध थाने में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी-

मो0 दानिश उर्फ पिंडारी उम्र- 28 वर्ष पुत्र नियाज अहमद निवासी वार्ड नं0 14 उत्तर उजाला , बनभूलपुरा

50 अदद BUPRENORPHINE INJECTION IP 2 ML,

65 AVIL (Pheniramine Meleate Injection IP ) 10 ML कुल 115 नशे के इंजैक्शन

पुलिस टीम-

1-थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी
2- उ0 नि0 शंकर नयाल
3-कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा
4-का0 लक्ष्मण राम
5- कानि0 दिलशाद अहमद