Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

क्योंकि हम आपको सुरक्षित देखना चाहते हैं


नैनीताल से प्राप्त सूचना के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु नगर में संभावित दुर्घटना बाहुल्य स्थलों का चयनित कर रोड सेफ्टी कॉन्वेक्स मिरर लगाने के निर्देश पर आज दिनांक 26- 07- 2024 को शिवराज सिंह निरीक्षक यातायात हल्द्वानी व पुलिस टीम द्वारा निम्न स्थानों पर कन्वैक्स मिरर लगाये गये।

फतेहपुर मोड़, भाखड़ा पुल लामाचौड़, गिरजा बिहार UPCL कमलुवागांजा, लाईफ लाईन तिराहा, धानमील तिराहा, आर्मी गेट के सामने, राधे मोहन टडन मोड स्टेडियम रोड हल्द्वानी, सिंह सर्जीकल तिराहा स्टेडियम रोड हल्द्वानी चयनित स्थानों पर रोड सेफ्टी मिरर लगाए गए।

इन स्थानों पर सेफ्टी मिरर के लगाए जाने से वाहन चालकों को दूसरी साइड से आने वाले वाहन दूर से ही दिखाई देंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में काफी मदद मिलेगी।

You missed