Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

नैनीताल से प्राप्त सूचना के अनुसार यहां नियमों का उल्लंघन करने वाले 295 चालकों के विरुद्ध कार्यवाही, 33 DL निरस्तीकरण, एक लाख से अधिक का जुर्माना


अपील
यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखें एवं जागरूक नागरिक की भूमिका का निर्वहन करें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा प्रहलाद नारायण मीणा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों व रैश ड्राइविंग/स्टंट एवं उत्पाद मचाने वाले बाइकर्स के विरुद्ध भी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना/यातायात/सीपीयू प्रभारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल के पर्यवेक्षण में 28 जुलाई को जनपद नैनीताल पुलिस/यातायात एवम cpu प्रभारी द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

जनपद में चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 295 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 220 वाहन चालकों से जुर्माना जमा करवाया गया, 09 वाहन सीज तथा 33 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही कर 1,18,500 रुपये राजस्व जमा करवाया गया।
जिसमें ओवर स्पीड/ओवर लोडिंग- 25 , वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने पर- 04 तथा नशे में वाहन चलाने पर- 01 चालक के विरुद्ध तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले लापरवाह चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

अपील-

नैनीताल पुलिस की आमजनमानस से अपील है कि यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखें एवं जागरूक नागरिक की भूमिका का निर्वहन करें।
स्टंट एवं खतरनाक तरीके से वाहन न चलायें यह आपके एवं राहगीरों के जीवन को खतरे में डाल सकता है।