Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ मैनपुरी

बेवर/मैनपुरी – शुक्रवार शाम एडिशनल एसपी राहुल मिठास ने क्षेत्राधिकारी के साथ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बझेरा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बझेरा, दौलतपुर, खजुरिया, नगला केहरी, खांकेताल गांव में स्थित मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, आने जाने के रास्ते, आबादी आदि की जानकारी ली। इस दौरान एडिशनल एसपी ने ग्रामीणों से भयमुक्त होकर बिना किसी को दबाव के मतदान करने की अपील की। उन्होंने मौके से ग्रामीणों व प्रत्याशियों से मतदान के संबंध में जानकारी भी जुटाई। एडिशनल एसपी ने बताया कि 6 अगस्त को जिले में पंचायत के उपचुनाव के दौरान भारी फोर्स की तैनाती रहेगी। थाना क्षेत्र बेवर की ग्राम पंचायत बझेरा में भी उपचुनाव है जिसमें 6 अगस्त को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग वाले दिन फोर्स की पर्याप्त तैनाती होगी। अफवाह फैलाने व लोगों को मतदान से रोकने या भयभीत करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ग्राम पंचायत से अब तक 200 लोगों को मतदान की संवेदनशीलता को देखते हुए पाबंद किया गया है। बताते चलें कि बझेरा में प्रधान भीमसेन की मृत्यु होने से सीट खाली हो गई थी। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर तीन प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है। इस दौरान सी ओ भोगांव सुनील कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक बेवर अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे।