Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा:- 5 अगस्त से 8 अगस्त तक मलेशिया में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक प्रशिक्षण एवं सम्मेलन के लिए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ब्रांच अल्मोड़ा से 11 अभिकर्ता व तीन डेवलपमेंट मैनेजर का चयन किया गया है। यह जानकारी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस अल्मोड़ा के मंडल प्रबंधक नरेंद्र सिंह पवार द्वारा दी गई। मलेशिया जाने वाली टीम में राजेंद्र सिंह मलवाल,जनार्दन जोशी,हीरा सिंह बिष्ट,भीम सिंह बगडवाल,बलवंत सिंह बिष्ट,मोहन चंद्र बिनवाल,रवि बनौला,मनोहर नेगी,आनंद सिंह,मनोज पाठक,गंगा अधिकारी, रेनू पूना,सुमन जलाल,पूजा कनवाल,लक्ष्मी डंगवाल का चयन किया गया है।इससे पहले एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कार्यालय में सभी को अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक प्रशिक्षण सम्मेलन के बारे में जानकारी दी गयी,इस अवसर पर अंकुश वर्मा,सुरेश राम , नरेंद्र सिंह घस्याल,इंसा आमीन,शीतल नेगी,पान सिंह रावत, नीरज कोहली,कल्पना दानू,मनोज बिष्ट,कैलाश सिंह आदि मौजूद रहे । एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस अल्मोड़ा के मंडल प्रबंधक नरेन्द्र सिंह पवार द्वारा मलेशिया जाने वाली टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।