Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

ड्रिंक एण्ड ड्राइव में 01 वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज


एस0पी0 पिथौरागढ़, के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने लड़ाई-झगड़ा कर शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने व ड्रिंग एण्ड ड्राइव वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध लगातार सख्त कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
जिस क्रम में विगत दिवस सी0ओ0 परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए क्रमशः-
थानाध्यक्ष नाचनी मंगल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा, ग्राम डोकुला, सम्कोट में नारायण सिंह को अपनी पत्नी से गाली गलौच व मारपीट कर लोक अवदूषण फैलाने के मामले में धारा 126/135/170 बी0एन0एस0एस0 के तहत गिरफ्तार किया गया ।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दो लोगों क्रमशः योगेश पुनेठा निवासी टोटानोला पिथौरागढ़ व अनिल कुमार निवासी सातशिलिंग पिथौरागढ़ को अपने पड़ोसियों के साथ गाली गलौच, हल्ला गुल्ला कर शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में धारा 126/135/170 बी0एन0एस0एस0 के तहत गिरफ्तार किया गया ।
थानाध्यक्ष झूलाघाट आरती द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक सोबन राम निवासी गौरीहाट पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया

You missed