जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा 16अगस्त समाचार पत्र दैनिक अमर उजाला के साथ लम्बे समय ले जुड़ कर काम कर रहे , पत्रकार नवीन उपाध्याय के पिता दयाकिशन उपाध्याय के निधन पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने गहरा शोक ब्यक्त किया है , उनका अन्तिम संस्कार हल्द्वानी मे चित्रशिला घाट पर कर दिया गया , वे दमे के बिमार थे , लगभग 70वर्ष की उम्र में उनका घर पर ही निधन हो गया ,। यूनियन के अध्यक्ष सुरेश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मे दिवंगत आत्मा को श्रद्धान्जली दी गई तथा शोक सतप्त परिवार के प्रति संवेदना ब्यक्त की गई ।

बैठक का संचालन जिला महासचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने किया बैठक मे अशोक पाण्ड़े , अमित उप्रेती , दिनेश भट्ट, गोपेश उप्रेती , उदय किरौला , आदि उपस्थित थे