Tue. Dec 24th, 2024
Spread the love

भुवन जोशी जनतानामा अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

अल्मोड़ा – दुगालखोला मे कृष्ण जनमाष्टमी के आयोजन को लेकर श्रीकृष्ण जनमास्टमी महोत्सव समिति द्वारा आज दुगालखोला एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया , इस अवसर पर प्रेस को सम्बोधित करते हुवे आयोजन समिति की संयोजक रीता दुर्गापाल ने बताया कि इस आयोजन का सबसे अधिक आकर्षक कार्यक्रम फूलों की होली व राधा कृष्ण की झांकियां होगी । यह जनमाष्टमी कार्यक्रम एक सितम्बर से पांच सितम्बर तक आयोजन होगा जिसमें प्रथम दिवस को तीन महिला समुहो की टीमे भजन कार्यक्रमों का आयोजन करेगी जिसमे बच्चों का सास्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केन्द्र बनेंगे , दो सितम्बर को दो महिला समुह भजन कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी व बच्चों का नृत्य कार्यक्रम होंगे , तीन सितम्बर को दो महिला समुह भजन कार्यक्रम करेंगी इस दिन भी बच्चों का नृत्य कार्यक्रम होंगे , चार सितम्बर को भब्य शोभा यात्रा का आयोजन होगा , यह शोभा यात्रा ताम्रनगरी से करबला होते हुवे दुर्गा मन्दिर पर आयेगी , इस झाकी मे राधा कृष्ण के अलावा , मीरा की झांकी भी विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी , इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कई समितिया बनाई गई है जिसमें सास्कृतिक समिति में घनश्याम गुर्रानी,दीपा पाण्ड़े , मन्दिर ब्यवस्थापक समिति में कमलेश तिवारी अनुशासन समिति में संजय दुर्गापाल , प्रचार प्रसार समिति में प्रकाश खोलियां,दयाकृष्ण काण्ड़पाल , झांकी, समिति मे , मनोज बिनवाल , जलपान ब्यवस्था मे चन्दन रावत ,शंकर दत्त तिवारी ,पुरुष्कार समिति में चन्द्रमणी भट्ट,भगवान दुर्गापाल, जगदीश दुर्गापाल को रखा गया , पांच सितम्बर को पुरुष्कार वितरण व समापन समारोह होगा , सभी कार्यक्रम दो बजे से सात बजे तक होंगे, आज की प्रेस वार्ता मे , रीता दुर्गापाल , घनष्याम गुर्रानी एस डी तिवारी ,बी सी बोरा डा डी डी तिवारी बिमला गुर्रानी दीपा जोशी बसन्त गिरि ,हेमा दुर्गापाल मनु जोशी रेखा दुर्गापाल ,मीना गुरंग ,रमा जोशी , भगवती जोशी नीमा बिनवाल दीपा पाण्ड़े , रेखा बिष्ट , बिमला बिष्ट , चम्पा नगरकोटी ,रीता विनवाल , इन्द्रा दुर्गापाल , आदि शामिल रही ।