जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाकर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी,बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
दिनांक 20/08/2024 की रात्रि में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के नेतृत्व में सोमेश्वर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रनमन में मुर्गे की दुकान में पूरन राम के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 16 अध्धे एवं 53 पव्वें अवैध अंगेजी शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
पूरन राम उम्र करीब 32 पुत्र शंकर राम निवासी ग्राम ओकाली पोस्ट रनमन थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा
बरामदगी-
एक प्लास्टिक के कट्टे में 16 अध्धे एवं 53 पव्वें अवैध अंग्रेजी शराब (जिसमें 16 अध्धे ,48 पव्वे मैकडोवाल व्हिस्की तथा 05 पव्वे नॉटीबॉय)
पुलिस टीम
1. अपर उपनिरीक्षक लोमेश कुमार
2. हेड कांस्टेबल पवन कुमार
3. हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद्र