जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा- नन्दादेवी महोत्सव 2023 में एडम्स परिसर में चल रहे झूलों के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गयी है।उप जिलाधिकारी ने बताया कि केवल शिवालिक होटल के सामने लगे झूलों के लिए अनुमति दी गयी है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कोतवाल को इस सम्बन्ध में निर्देशित कर दिया है कि बिना अनुमति के जो झूले चल रहे हैं तत्काल उन पर कार्यवाही की जाए। शिवालिक के सामने लगे झूलों को भी सूर्यास्त के बाद संचालित करने की अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दी गयी है।सोचने वाली बात है बिना अनुमति के चल रहे इन झूलों से यदि कोई दुर्घटना होती है तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी।अब प्रशासन बिना अनुमति चल रहे इन झूलों पर कब रोक लगा दी है।


बिना अनुमति चल रहे झूलों पर लगी रोक
अल्मोड़ा नंदा देवी मेले के दौरान एडम्स के मैदान में लगे झले चल रहे है बिना अनुमति, प्रसाशन ने बिना अनुमानि के झूलों को बंद करने के दिय निर्देश