Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनता नामा न्यूज़ दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड

आज – नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के जिला युवा अधिकारी श्री दिवाकर भाटी जी के तत्वाधान में पुरे भारतवर्ष में चल रहे कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत अल्मोड़ा के धौलादेवी ब्लॉक में घर – घर जाकर कलश यात्रा निकाली गयी। इस अभियान के अंतर्गत अमृत कलश में मिट्टी एवं चावल की एकत्रित किया गया।
जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी जी ने बताया की मिट्टी तथा चावल को एकत्रित कर अमृत वाटिका का निर्माण किया जायेगा।
इस अभियान में नेहरू युवा केंद्र के वालिंटियर सीता, आरुषि,महेन्द्र, वैशाली, रविन्द्र, महेश आदि उपस्थित रहे।