जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। ग्राम सभा शैल के उल्का देवी मंदिर में सुन्दरकांड पाठ एवं कन्या पूजन के साथ नवरात्र पूजा सम्पन्न हुई। जिसमें आज प्रात: 11 बजे से महाराज जी एवं ग्रामवासियों ने सुंदरकांड का प्रारम्भ किया।


कन्या पूजन आरती के साथ भव्य भंडारे का हुआ आयोजन
इसके पश्चात कन्या पूजन और महा आरती के साथ मैय्या को भोग लगाकर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर क्षेत्र की मातृशक्ति ने माता रानी के मनमोहक भजनों से पूरे क्षेत्र के माहौल को भक्तिमय कर दिया। जिसमें सभी ग्राम वासियों, क्षेत्रवासियों के कल्याण की कामना की गयी।
इस मौके पर रहें मौजूद भक्तगण
इस अवसर पर विशेष रूप से जगदीश चंद्र तिवारी, राकेश तिवारी, श्याम तिवारी, दिवस तिवारी, श्रीश कपूर, ममता कांडपाल , कमला पंत, हेम जोशी, आनंद जोशी,तारू तिवारी, रमेश चंद्र तिवारी, नमन तिवारी, गिरीश लोहानी, पूरन चंद्र कांडपाल, पूरन चंद लोहानी, बिट्टू तिवारी, नमन तिवारी, अमन तिवारी सहित सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहें।