Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा। आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने और महर्षि दयानन्द सरस्वती के 200वें जन्म वर्ष के उपलक्ष्य में, सोमवार को आर्य समाज अल्मोड़ा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के सहयोग से एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक लोगों का सफल स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें शुगर और बीपी की जाँच के साथ-साथ निःशुल्क औषधियों का वितरण भी किया गया।


इस महत्वपूर्ण अवसर पर, स्वास्थ्य शिविर के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकारों को लेकर एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई। प्राधिकरण की सचिव शशि शर्मा ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों और सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, जिससे वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें।