Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

आज दि0.05.06.2024 को मुकेश पाण्डे ने चौखुटिया थाने पर सूचना दी कि ग्राम दिकोत चौखुटिया में विष्णु दत्त फुलेरिया पुत्र नारायण दत्त के मकान के ऊपर एक विशाल पेड गिर गया है ।
       सूचना पर  थानाध्यक्ष चौखुटिया जसविंदर सिंह मय पुलिस बल के तुरन्त मौके पर पहुंचे, एक विशाल तुन का पेड आँधी एवं बारिश के कारण मकान के ऊपर गिर गया था । जिससे मकान का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो गया तथा घर का प्रवेश द्वार बाधित हो गया था।  जिस कारण घर में निवास कर रहे लोग दहशत में आ गये थे। पुलिस द्वारा वुडन कटर की मदद से पेड की मोटी -मोटी टहनियो को काटकर मकान तथा प्रवेश द्वार से हटाया गया । उक्त घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है ।