जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
नैनीताल। सरोवर नगरी सोमवार को दोपहर तक मौसम सुहावना बना रहा अचानक तेज बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगी एकाएक बारिश ने रफ्तार पकड़ी और हवा ने आंधी का रूप ले लिया पर्यटकों व स्थानीय लोगों जो खुले में टहल रहे थे सुरक्षित स्थानों पर भागकर बारिश और आंधी से बचाव किया।

इसी बीच नैनीताल की मालरोड स्थिति सूचना विभाग कार्यालय के पास एक विशालकाय बांज का पेड़ टूट कर बीच माल रोड पर आ गिरा गनीमत ये रही उस समय कोई व्यक्ति या वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था । जिससे कोई बड़ी घटना होने से बच गई, वहां स्थित कुछ दुकानों को नुकसान हुआ है। पेड़ गिरने से विधुत आपूर्ति ठप हो गई। घंटों यातायात बाधित रहा। सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने आकर पेड़ को माल रोड से हटाकर यातायात सुचारू किया।