Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा , जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी संजय कुमार  की अध्यक्षता में परगना अल्मोड़ा एवं परगना जैती/भनोली अंतर्गत स्थित सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।


बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों ( धौलादेवी, हवालबाग, लमगड़ा, ताकुला एवं भैसियाछाना)  ने अपने-अपने केंद्रों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने केंद्रों में एक-एक स्वच्छक (आउटसोर्स) तथा सुरक्षा की दृष्टि से दो होमगार्ड/पीआरडी जवानों की तैनाती की आवश्यकता जताई।

उपजिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने केंद्रों में सेवा वितरण की गुणवत्ता सुधारें, कार्मिकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें और कार्य में लापरवाही न बरतें।

बैठक के अंत में निर्देश दिए गए कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करें और चिकित्सा केंद्रों में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ।