Tue. Dec 2nd, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा । आगामी ईद पर्व को लेकर कोतवाली में सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी की अध्यक्षता में तहसीलदार ज्योति धपवाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, योगेश चन्द्र उपाध्याय, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज, उ0नि0 बसन्त कुमार, प्रभारी चौकी धारानौला आनन्द बल्लभकश्मीरा, नगर निगम, जल संस्थान के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक की गई।


बैठक में आगामी ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व के पीस कमेटी के पदाधिकारियों, सदस्यों, व्यापार मण्डल व क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों से आगामी ईद पर्व को आपसी भाईचारा/सौहार्दपूर्ण माहौल में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखते हुए मनाने की अपील की गयी, जिसमें सभी के द्वारा सहमति व्यक्त की गई।