जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा, सेवायोजन अधिकारी विक्रम ने बताया कि राज्य गठन के रजत जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में एवं जिलाधिकारी अंशुल सिंह के आदेशों के अनुपालन में आज क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेन्टर, अल्मोडा द्वारा पूर्वाह 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्षा हेमा गैड़ा, मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, माननीय महापौर नगर निगम, अल्मोड़ा अजय वर्मा, दर्जा प्राप्त मंत्री उत्तराखण्ड सरकार गंगा बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि० अल्मोडा ललित लटवाल तथा निदेशक, सोबन सिंह जीना विश्विद्यालय, अल्मोडा द्वारा किया गया तथा मुख्य अतिथियों द्वारा अपने संबोधन में युवाओं के साथ अपने अनुभवों को साझा किया गया । वक्ताओं ने इस ओर प्रेरित किया गया कि किसी भी सफलता को प्राप्त करने के लिये कड़ी मेहनत और संघर्ष अनिवार्य रूप से करने पड़ते हैं। उन्होंने वृहद रोजगार मेले में शामिल युवाओं से यह भी आह्वान किया कि उत्तराखण्ड को समृद्ध, सशक्त एवं विकसित बनाना है तो नशे से दूरी अनिवार्य होगी अन्यथा न केवल वर्तमान बल्कि भावी पीढी भी नशे का शिकार होकर विकास के मार्ग से भटक जायेगी। उन्होने लक्ष्य निर्धारित करते हुये सतत् प्रयास करने तथा सफलता प्राप्त होने तक मेहनत करते रहने को मूल मंत्र बताया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बेरोजगार युवाओं को नवीन स्किल सीखने एवं अपस्किलिंग हेतु प्रोत्साहित किया गया। उपजिलाधिकारी संजय कुमार ने नियोजको को सेवायोजन विभाग के ओर से प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भी वितरित किये।
इस रोजगार मेले के दौरान सेवायोजन कर्यालय के द्वारा नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल में मेले में शामिल युवाओं का पंजीकरण करवाया गया। इस रोजगार मेले में लगभग 1455 से भी अधिक हाईस्कूल, इण्टर, आई०टी०आई०, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, बिटेक तथा स्नातक योग्यता प्राप्त युवाओं द्वारा पंजीयन कराया गया तथा मौके पर लगम 1135 अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गयी। उक्त रोजगार मेले में कुल 75 नियोजाकों के रूल-4 प्राप्त हुये थे, जिनमें से 61 प्रतिष्ठित कम्पनियों एवं नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें साक्षात्कार एवं लिखित परीक्षा के बाद अंतिम रूप से चयनित 119 अभ्यर्थियों को मौके पर ही पुखराज हेल्थकेयर, बंसल वायर्स, जी 4एस सिक्योरिटी, मैनपावर ग्रुप आदि नियोजकों के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गये, साथ ही 348 अभ्यर्थियों का द्वितीय चरण के लिये चयन किया गया।
वृहद रोजगार मेले में उपस्थित गणमान्य अतिथियों, नियोजकों, चयनित अभ्यर्थियों तथा प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों का सेवायोजन अधिकारी विक्रम द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा उन्होंने भविष्य में युवाओं के लिये रोजगार के विभिन्न अवसर प्रदान करने हेतु नियोजको से अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने एवं युवाओं को रोजगार प्रदान करने का आह्वान किया गया।
इस दौरान सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।