Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा, 28 अक्टूबर, 2025  क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी विक्रम ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, (मॉडल कैरियर सेन्टर) अल्मोड़ा द्वारा 08 अक्टूबर, 2025 (शनिवार) को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोडा में एकदिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। मेले में 25 से अधिक नामी कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है जिसमें लगभग 3400 रिक्तियों के सापेक्ष बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन लिखित/साक्षात्कार परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें समस्त शैक्षिक अर्हता 10वी, 12वी, आई0टी0आई0 डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक, बी०टैक आदि योग्यताधारी अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा, आवश्यक कार्य अनुभव, एवं आवास, कैन्टीन, यातायात एवं अन्य सुविधा देय होगी, उम्र न्यूनतम 18 से अधिकतम 40 वर्ष तथा वेतनमान अलग-अलग पदों हेतु 10000-50000 रु० तक निर्धारित है। कार्यस्थल रुद्रपुर, दिल्ली, पंतनगर, नोएडा, गुरुग्राम, एवं अल्मोड़ा है।


उन्होंने बताया कि रोजगार मेले हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीकरण  www.ncs.gov.in  पर अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें। रोजगार मेले की अधिक जानकारी हेतु फोन नम्बर 05962-298040 पर सम्पर्क कर सकते है।