Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

आज दिनांक 06 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की सोबन सिंह जीना परिसर इकाई रसायन विज्ञान विभाग तथा कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में रसायन विज्ञान विभाग के व्यख्यान कक्ष में प्रो रूबीना अमान, डॉ प्रियंका सागर, डॉ पारुल सक्सेना डॉ डी एस धामी तथा डॉ रवींद्र नाथ पाठक आदि अपने विचार रखे। इसके उपरांत स्वयंसेवियों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ रवींद्र नाथ पाठक तथा डॉ डी एस धामी के नेतृत्व में परिसर में पर्यावरण संरक्षण तथा जल संवर्धन आदि विषयों को लेकर मुख्य प्रांगण से  सिमकनी मैदान तक एक रैली निकाली गई, उसके उपरांत सिमकनी मैदान से लगे जल स्रोत की सफाई करने के साथ साथ कुछ फलदार तथा छायादार वृक्षों का भी रोपण किया गया। कार्यक्रम में कंप्यूटर विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ पारस नेगी, डॉ अर्पिता जोशी, देवभूमि उद्यमिता योजना के समन्वयक डॉ नंदन सिंह बिष्ट कार्यक्रम सहायक श्री नंदन जड़ौत, श्री जितेंद्र कुमार, स्वयंसेवी नवल जोशी, दिव्या राज, अंकित सिंह, योगेश कुमार, कमल जोशी, दर्शन कुमार,उर्मिला, गीता तिवारी, कमल जोशी, नवीन दानू, जगजीवन सिंह, राहुल जोशी, मोहित तिवारी, निधि भंडारी, अनुष्का गवासिकोटी, हिमांशु जोशी , सुंदर पांडेय सहित सैकड़ों स्वयंसेवी उपस्थित थे।