Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा, 18 अगस्त 2025 एवियन इन्फ्लुएंजा (H5N1) / बर्ड फ्लू के खतरे को ध्यान में रखते हुए आज जिलाधिकारी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा ने की। *बैठक में  बताया गया कि वर्तमान में जनपद अल्मोड़ा में बर्ड फ्लू का कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है*, फिर भी एहतियाती कदम उठाते हुए जनपद की सीमाओं को मुर्गियों एवं अंडे के व्यापार हेतु सील कर दिया गया है और जनपद के बाहर से मुर्गियों और अंडों के आयात  पर दिनांक 21 अगस्त तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। किसानों एवं व्यापारियों से अपील की गई है कि वह स्वयं भी जागरूक रहें और जनपद के बाहर से पक्षियों अथवा अंडों का आयात न करें।
बैठक में अवगत कराया गया कि ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में एक त्वरित टास्क फोर्स का गठन किया गया है तथा सभी विकासखंडों में रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति का त्वरित समाधान किया जा सके। पशुपालन विभाग को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं और अन्य सभी विभागों से भी कहा गया है कि वे पूर्ण रूप से तैयार रहें तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतें।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए  कहा कि सभी अधिकारी सजग और सतर्क रहें, अपनी तैयारियों को पूरी तरह सुनिश्चित करें और दिए गए निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। उन्होंने जनपद अंतर्गत पोल्ट्री फार्मों की नियमित जांच करने के साथ साथ फ़ार्म संचालकों को जागरूक करने के निर्देश पशुपालन विभाग को दिए ।


इस अवसर पर सीवीओ डॉ. योगेश अग्रवाल, सीओ जी.डी. जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।