Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा, 29 अगस्त 2025 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में जनपद के मतदेय स्थलों के परिवर्धन एवं संशोधन प्रस्तावों पर कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि जनपद के सभी बी.एल.ओ. एवं सुपरवाइज़रों द्वारा 04 अगस्त से 13 अगस्त 2025 तक मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन किया गया। वर्तमान में जनपद में कुल 920 मतदेय स्थल विद्यमान हैं।
भौतिक सत्यापन एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर जनपद में 28 नए मतदेय स्थलों की वृद्धि का प्रस्ताव किया गया है। इसमें विधानसभा द्वाराहाट में 02, सल्ट में 04, रानीखेत में 11, सोमेश्वर में 07, अल्मोड़ा में 03 तथा जागेश्वर में 01 मतदेय स्थल की वृद्धि प्रस्तावित है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से प्राप्त प्रस्तावों का अलेख्य प्रकाशन 25 अगस्त 2025 को किया जा चुका है तथा इससे संबंधित आपत्तियां 01 सितंबर 2025 तक आमंत्रित की गई हैं।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मरतोलिया, भरत सिंह रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


You missed