Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा-आज बक्शी खोला स्थित एक घर में एक धामिन प्रजाति का सांप घुस गया जिसकी सूचना वहां के कर्मचारियों द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू को दी गई।इसके बाद भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू द्वारा वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम से संपर्क किया गया तथा मौके पर अमित साह मोनू, अभिषेक जोशी भारत भट्ट गोलू भावेश पांडे गिरीश जीना नितिन भंडारी वन विभाग के नीरज नेगी मौके पर पहुंचे एवं सांप का सफल रेस्क्यू कर उसे जंगलों में छोड़ दिया गया। इस रेस्क्यू के उपरांत नगर अध्यक्ष अमित शाह मोनू ने वन विभाग का एवं अपने युवा साथियों का धन्यवाद भी दिया विदित हो कि जनहित के कार्यों में भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू लगातार सक्रिय रहते हैं। पिछले 5 सालों में अमित साह मोनू लोगों के घरों में निकले लगभग दो दर्जन से अधिक सांपों का रिस्क्यू कर चुके हैं।इसके साथ ही लगातार क्षेत्र वासियों की सड़क,शिक्षा,स्वास्थ्य समस्याओं को भी लगातार धरातल पर उठाने का कार्य उनके द्वारा किया जाता है।


You missed