जनता नामा न्यूज दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड
अल्मोड़ा।आज राष्ट्र नीति संगठन के तत्वाधान में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे हैं आंदोलन पर राष्ट्रीय संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद तिवारी ने एक धन्यवाद सभा का आयोजन किया जिसमें सैकड़ो लोग मौजूद थे और ग्राम पंचायत खूंट धामस सेनार चाण रौन डाल चाण मैं कोसी नदी पर पुल बनाने और सड़क पर डामरीकरण करने तथा जीआईसी खूंट में पानी व्यवस्था सुनिश्चित करने और उत्तराखंड में पहाड़ी समुदाय अनुसूचित जनजाति दर्जा प्रदान करने मुद्दों को लेकर के आंदोलन किया था और आज मुख्य रूप से आंदोलन में रीड की हड्डी की भूमिका निभाने वाले लोगों का धन्यवाद अदा किया गया जिनमें अजय जोशी (द एस्प्रेंट), गोविंद प्रसाद,नंदन सिंह,पूरन सिंह बोरा, नेहा आर्य, किरण आर्या,सुरेश तिवारी,सुशील शाह,देवेंद्र मेहता,दीपक आर्य, पूरन सिंह, मदन बिष्ट, समेत सैकड़ो ग्रामीणों और मीडिया के साथियों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों का धन्यवाद अदा किया।।
