Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

आज अल्मोड़ा विधानसभा में आम आदमी पार्टी के यूथ विंग जिला अध्यक्ष दानिश कुरैशी ने गुरु तेग बहादुर सिंह के  शहीदी दिवस के  उपलक्ष्य पर अल्मोड़ा के जिला चिकित्सालय में फ्रूट्स व फ्रूटी वितरण कार्यक्रम किया और गुरु तेग बहादुर सिंह के जीवन के विचार को लोगों तक  पहुंचाने का प्रयास किया।


हार और जीत यह आपकी सोच पर

इसी दौरान दानिश कुरैशी ने कहा कि गुरु  तेग बहादुर सिंह ने कहा था कि महान कार्य छोटे-छोटे कार्यों से बने होते हैं।  किसी के द्वारा प्रगाढ़ता से प्रेम किया जाना आपको शक्ति देता है और किसी से प्रगाढ़ता से प्रेम करना आपको साहस देता है।सफलता कभी अंतिम नहीं होती, विफलता कभी घातक नहीं होती, इनमें जो मायने रखता है वो है साहस। प्यार पर एक और बार और हमेशा एक और बार यकीन करने का साहस रखिए। अपने सिर को छोड़ दो, लेकिन उन लोगों को त्यागें जिन्हें आपने संरक्षित करने के लिए किया है। अपना जीवन दो, लेकिन अपना विश्वास छोड़ दो। एक सज्जन व्यक्ति वह है जो अनजाने में किसी की भावनाओ को ठेस ना पहुंचाएं। गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो।हार और जीत यह आपकी सोच पर ही निर्भर है, मान लो तो हार है ठान लो तो जीत है।आध्यात्मिक मार्ग पर दो सबसे कठिन परिक्षण हैं, सही समय की प्रतीक्षा करने का धैर्य और जो सामने आए उससे निराश ना होने का साहस। डर कहीं और नहीं, बस आपके दिमाग में होता है। इस भौतिक संसार की वास्तविक प्रकृति का सही अहसास, इसके विनाशकारी, क्षणिक और भ्रमपूर्ण पहलुओं को पीड़ित व्यक्ति पर सबसे अच्छा लगता है।

फल वितरण कार्यक्रम में मौजूद थे

फल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों में उबेद अंसारी, दीपक कुमार युवराज आर्या, सूरज कुमार दीपक भट्ट आदि लोग उपस्थित रहे।