जनतानामा न्यूज भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
AAP launches DP campaign: नई दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओ ने विरोध स्वरूप dp अभियान शुरू कर दिया है ।
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी लगातार विरोध कर रही है. इस बीच, विरोध के नए तरीके को अपनाते हुए AAP ने एक सोशल मीडिया कैंपेन लॉन्च किया है. इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के सभी नेता अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अरविंद केजरीवाल की प्रोफाइल फोटो लगा रहे हैं. नेताओं द्वारा लगाई गई DP में आम आदमी पार्टी ने मोदी का सबसे बड़ा डर- केजरीवाल का नारा दिया है. दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने इस अभियान की घोषणा की.
