दशवर्ष सहस्त्रं तु निराहारो दशाननः ।
पूर्ण वर्षसहस्त्रे तु शिरश्चाग्नौ जुहाव सः ।।
एवं वर्ष सहस्त्राणी नव तस्याति चक्रभुः ।
शिरांसि नवचाप्यस्य प्रविष्टानि हुताशनम् ।।
अथ वर्ष सहस्त्रे तु दशमे दशमं शिरः ।
छेत्तु कामे दशग्रीवे प्राप्तस्तत्र पितामहः ।।
आचार्य मुकेश जोशी (शास्त्री) के अनुसार आप का आज का राशिफल
जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
17 अगस्त 2024 Aaj Ka Panchang August 17, 2024
श्रावण शुक्ल पक्ष द्वादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण |आज है प्रदोष व्रत|
आज द्वादशी तिथि 08:06 AM तक उपरांत त्रयोदशी तिथि 05:51 AM तक उपरांत चतुर्दशी | नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा 11:48 AM तक उपरांत उत्तराषाढ़ा | प्रीति योग 10:47 AM तक, उसके बाद आयुष्मान योग | करण बालव 08:06 AM तक, बाद कौलव 07:03 PM तक, बाद तैतिल 05:51 AM तक, बाद गर | आज राहु काल का समय 09:19 AM – 10:55 AM है | आज 05:28 PM तक चन्द्रमा धनु उपरांत मकर राशि पर संचार करेगा |
जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा आपका आज ।
मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि वाले आज जातक दाम्पत्य जीवन में किसी बात को लेकर तनाव बढ़ सकता है , कोई अटका हुआ आर्थिक मामला आज सुलझने वाला है । नौकरीपेशा लोगों को अपना प्रभाव बनाने के लिए अभी और मेहनत करने की आवश्यकता है |
वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों के लिए आज आपके बारे में लोग बाते बनायेंगे। आपको घरवाले कुछ सरप्राइज दे सकते है, आप इससे बहुत खुश रहेंगे।आज ऑफिस में किसी सहकर्मी से बहस हो सकती है। प्रेमी जोड़ों को आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है। दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा ।
मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवाले आज किसी ख़ास काम को आप खुद करे तो अच्छा है, किसी के भरोसे ना छोड़े | व्यापारियों को लाभ के अवसर मिलने वाले है, अवसर हाथ से ना जाने दे | घर के बुजुर्गो से आज आपको कोई काम की सलाह मिलने वाली है |
कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले जातक पढाई में आपको अच्छे फल मिलने वाले है | इस राशि के नौकरीपेशा जातको के लिए दिन तनाव भरा रह सकता है | शाम को आप किसी मित्र से मुलाकात कर सकते है | आप इससे अच्छा महसूस करेंगे |
सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले जातक के लिए शानदार रहेगा | आज आप नए विचारो से भरे रहेंगे, जिससे लोग भी आपकी बातो से प्रभावित होंगे । ऑफिस में आपकी कार्क्षमता में वृद्धि होने से उच्च अधिकारी भी आपसे प्रसन्न दिखाई देंगे ।दाम्पत्य जीवन में चल रहा तनाव जल्द ही समाप्त होने वाला है ।
कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि के जातक आज ऑफिस का कोई सहकर्मी आपसे उधार धन मांग सकता है। किसी काम की वजह से भागदौड़ करनी पड़ सकती है ।परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा, जिससे आप भी प्रसन्न महसूस करेंगे ।आज घर में किसी की तबियत बिगड़ सकती है ।
तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशिवाले आज नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे। परिश्रम से सभी कामों में सफलता मिलेगी। बिजनेस में विकास के साथ-साथ आय भी बढ़ेगी। वैवाहिक जीवन में सुख की अनुभूति होगी। परिवार में कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है। खान-पान का ध्यान रखें, क्योंकि सेहत कमजोर हो सकता है। परिवार-दोस्तों के साथ समय बिताने से रिश्ते मजबूत होंगे।
वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशिवाले आज आमदनी के नए स्त्रोत के बारे में पता चल सकता है।किसी काम को लेकर पूर्व में की गयी मेहनत रंग लाने वाली है। प्रेम जीवन में चल रही खटपट दूर करने की जरूरत है, एक दूसरे को समझने की कोशिश करे।
धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि वाले आज जातक अचानक धन लाभ की उम्मीद है। प्रॉपर्टी में निवेश से फायदा होने के आसार रहेंगे। परिवार के सद्स्यों से काम में सहयोग मिलेगा। बिना सोचे हुए कार्य पूरे होने की संभावना है। यश, कीर्ति और सफलता मिलेगी। परिवार में प्रेम बना रहेगा। ऑफिस में प्रमोशन या प्रशंसा मिलेगी। सेहत को लेकर बेपरवाह न रहें। छात्रों के लिए समय अनुकूल है।
मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशिवाले जातक बच्चो को चोट चपेट लग सकती है। किसी काम में आपके खर्चे बढ़ सकते है, आप चिंता कर सकते है । शाम तक आपका मूड ठीक हो जायेगा।आपका दाम्पत्य जीवन खुशनुमा रहेगा ।
कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशिवाले आज जातक आज आपके भाग्य का सितारा मजबूत रहेगा, जिससे कुछ काम बैठे बिठाये हो जायेंगे । प्रेम जीवन में आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है । नौकरीपेशा जातको को लाभ के अवसर मिलेंगे ।
मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशिवाले आज जातक खुशखबरी मिलने वाली है । आज किसी काम को पूरा करके आप संतुष्टि महसूस करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति आपके नियंत्रण में आएगी। प्रेम जीवन जीने वाले जातको के लिए दिन अच्छा रहेगा।
आचार्य:-मुकेश जोशी (शास्त्री)
फोंन नम्बर:-9410918164