Mon. Dec 23rd, 2024
Spread the love

दशवर्ष सहस्त्रं तु निराहारो दशाननः ।
पूर्ण वर्षसहस्त्रे तु शिरश्चाग्नौ जुहाव सः ।।
एवं वर्ष सहस्त्राणी नव तस्याति चक्रभुः ।
शिरांसि नवचाप्यस्य प्रविष्टानि हुताशनम् ।।
अथ वर्ष सहस्त्रे तु दशमे दशमं शिरः ।
छेत्तु कामे दशग्रीवे प्राप्तस्तत्र पितामहः ।।

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

आचार्य मुकेश जोशी (शास्त्री) के अनुसार आप का आज का राशिफल

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

21 अगस्त 2024 Aaj Ka Panchang August 21, 2024

भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वितीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण |

आज द्वितीया तिथि 05:07 PM तक उपरांत तृतीया | नक्षत्र पूर्वभाद्रपदा 12:33 AM तक उपरांत उत्तरभाद्रपदा | सुकर्मा योग 05:00 PM तक, उसके बाद धृति योग | करण तैतिल 06:50 AM तक, बाद गर 05:07 PM तक, बाद वणिज 03:25 AM तक, बाद विष्टि | आज राहु काल का समय 12:29 PM – 02:05 PM है | आज 07:12 PM तक चन्द्रमा कुंभ उपरांत मीन राशि पर संचार करेगा |

जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा आपका आज ।

मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि वाले आज जातक आप मेधावी और बुद्धिमान बने रहेंगे। जमीन वाहन की खरीदारी के लिए दिन अच्छा है। जिस चीज की जरूरत है वह मिल जाएगी आज आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। जातक के प्रेम और बिजनेस में बहुत अच्‍छी स्थिति है। एक सुखद समय कहा जाएगा

वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों के लिए टेंशन से नई समस्या का जन्म होगा। आज खर्च की अधिकता से जातक का मन को परेशान रहेगा। आज आपका पराक्रम बढ़ा रहेगा जिसकी वजह से बिजनेस में अच्‍छा समय आ जाएगा। संतान, प्रेम, बिजनेस में समय अच्छा है।।

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवाले आज आपका बिजनेस विदेश तक फैल सकता है।आय में बढ़ोत्‍तरी होगी। आज आपका रुका हुआ धन वापस मिलेगा। प्रेम और संतान मध्‍यम रहेगा। व्‍यापार और स्‍वास्‍थ्‍य सही है। साथी का किसी और से चक्कर चल सकता है। किसी को संतान सुख मिल सकता है

कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले जातक आज आपका भाग्‍य का भरपूर सहयोग मिलेगा। आज शासन सत्ता और सरकारी सहयोग मिलेग। आज आपका स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम बहुत अच्‍छा है। आज बिजनेस में चार चांद लग रहे हैं । किसी के साथ धोखाधड़ी हो सकती है।

सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले जातक जोखिम से उबर चुके हैं। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। थोड़ी शारीरिक दुर्बलता द्वादश भाव में जाकर मंगल देगा। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चलता रहेगा।

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि के जातक आमदनी में बढ़ोत्‍तरी होगी लेकिन चोट लग सकती है। आज थोड़ा बचकर पार करें। आज संतान और प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। व्‍यापार सही चलता रहेगा।

तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशिवाले आज पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। नए व्‍यापार की शुरुआत अभी न करें। जो व्‍यापार चल रहा है वो चलता रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी।

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशिवाले आज विरोधी प्रतियोगि परेशान करेंगे।आज रुका हुआ काम बनेगा। आज शारीरिक स्थिति थोड़ी नासाज रहेगी ,लेकिन अब संतान, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति पहले से सुधर चुकी है। जीवन रास्‍ते पर आने लगा है। अच्‍छी स्थिति है।

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि वाले आज जातक आज आपकी समय कठिन है। आपका बड़ा नुकसान संभव है।आज संतान, प्रेम और भाग्‍य को थोड़ा धीमा हैं। आज आपके स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है।आज भावनाओं में आकर कोई निर्णय न लें।

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशिवाले जातक आज आपको जीवनसाथी का प्रेम मिलेगा। जॉब में तरक्‍की करेंगे। भौतिक सुख-संपदा में वृ्द्ध‍ि होगी लेकिन गृहकलह के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति सही रहेगी। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशिवाले आज जातक का पराक्रम रंग लाएगा बिजनेस आसमान छुएगा। आप रोजगार में तरक्‍की करेंगे। आपके विरोधी आज भारी पड़ेंगे, संभलकर रहे। आपका वर्चस्व आज कायम रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार सही है। संतान की स्थिति पहले से बेहतर है।

मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशिवाले आज जातक वाणी अनियंत्रित न होने दें। आज पूंजी का निवेश अभी न करें और बाकी स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। आज प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। पढ़ने वाले छात्र पढ़ाई पर ध्यान दें। किसी दोस्त से मुलाकात हो सकती है।

आचार्य:-मुकेश जोशी (शास्त्री)
फोंन नम्बर:-9410918164