Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

दशवर्ष सहस्त्रं तु निराहारो दशाननः ।
पूर्ण वर्षसहस्त्रे तु शिरश्चाग्नौ जुहाव सः ।।
एवं वर्ष सहस्त्राणी नव तस्याति चक्रभुः ।
शिरांसि नवचाप्यस्य प्रविष्टानि हुताशनम् ।।
अथ वर्ष सहस्त्रे तु दशमे दशमं शिरः ।
छेत्तु कामे दशग्रीवे प्राप्तस्तत्र पितामहः ।।

आचार्य मुकेश जोशी (शास्त्री) के अनुसार आप का आज का राशिफल


जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

O8अगस्त 2024 Aaj Ka Panchang August 08, 2024

श्रावण शुक्ल पक्ष चतुर्थी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण |आज है वरद चतुर्थी |

आज चतुर्थी तिथि 12:37 AM तक उपरांत पंचमी | नक्षत्र उत्तर फाल्गुनी 11:34 PM तक उपरांत हस्त | शिव योग 12:38 PM तक, उसके बाद सिद्ध योग | करण वणिज 11:20 AM तक, बाद विष्टि 12:37 AM तक, बाद बव | आज राहु काल का समय 02:09 PM – 03:46 PM है | आज चन्द्रमा कन्या राशि पर संचार करेगा |

जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा आपका आज ।

मेष राशि (Aries Horoscope) मेष राशि जातक आज किसी चल अचल संपत्ति की खरीदारी के लिए अच्छा रहेगा । परिवार के लोगों का साथ व सहयोग आप पर बना रहेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। आपको अपने किसी दूर रह रहे परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना मिल सकती है।

वृष राशि (Taurus Horoscope) वृष राशिवालों आज आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों के साथ किसी भी प्सेरकार के वाद विवाद में न पड़ें। आप यदि किसी नए काम को लेकर कुछ प्रयास कर रहे थे, तो उनमें आपको निराशा हाथ लग सकती है। आपकी समझदारी से आपके काफी काम पूरे होंगे।

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवाले जातक आज आपके लिए व्यर्थ के वाद विवादों से दूर रहने के लिए रहेगा। आपका अपने मित्रों और परिजनों से धन को लेकर कोई व्यर्थ का वाद विवाद हो सकता है, जिस कारण आपके रिश्तों में भी दरार आ सकती है।

कर्क राशि (Cancer Horoscope ) कर्क राशिवाले के लिए जातक का आज फलदायक रहने वाला है। आज आपको कार्यक्षेत्र में किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा करके कोई एक्शन लेने से बचना होगा, नहीं तो इससे आपका कोई नुकसान हो सकता है और आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आज आपको निजात मिलेगी। माताजी से आप अपने दिल की बात कह सकते हैं, जिसे वह पूरी भी अवश्य करेंगे।

सिंह राशि ( Leo Horoscope) सिंह राशि वाले आज आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को अभी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही उन्हें कोई अच्छी नौकरी मिलती दिख रही है।

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) कन्या राशि वालों समस्याओं से भरा रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता होगी और आप अपने रोजमर्रा के कामों में इतने व्यस्त रहेंगे कि आप अपने परिवार के सदस्यों को समय नहीं दे पाएंगे।

तुला राशि ( Libra Horoscope ) तुला राशि जातक आज आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है और आपने यदि किसी मित्र से कुछ धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं।

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशि आज आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे।

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि आज आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी । किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। बिजनेस में भी आपके मन मुताबिक लाभ मिलने की संभावना है।

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) मकर राशि जातक आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपको अपने व्यापार में कुछ नुकसान हो सकता है जिस कारण आप अपनी योजनाओं में भी कुछ बदलाव कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण आपको भाग दौड़ अधिक करनी होगी।

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) कुंभ राशि जातक आज आपके लिए कोई निराशाजनक सूचना लेकर आने वाला है। आप यदि किसी यात्रा पर जाएं, तो वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। यदि आपने पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत की थी, तो उसमे आपका अपने साथी से कोई वाद विवाद हो सकता है।

मीन राशि ( Pisces Horoscope) मीन राशि आज आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए अत्यधिक मेहनत करनी होगी और आप किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। व्यवसाय में आपके सहयोगी आपके कामों में आपका हाथ तो बटाएंगे, लेकिन वह आपके साथ कोई विश्वास घात भी कर सकते हैं।

आचार्य:-मुकेश जोशी (शास्त्री)
फोंन नम्बर:-9410918164

You missed