Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़

अल्मोड़ा। नगर निगम अल्मोड़ा की पार्षद अंजू बिष्ट द्वारा डुबकियां वार्ड की जल निकासी संबंधी समस्या को लेकर एक सप्ताह पूर्व सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मोहन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन के माध्यम से वार्ड में जलभराव की गंभीर स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित किया गया। ज्ञापन के उपरांत विभाग ने समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया था।


पार्षद अंजू बिष्ट के समन्वय और प्रयासों से कार्य में गति आई और सिंचाई विभाग के अपर सहायक अभियंता जीवेश वर्मा ने अपनी टीम के साथ डुबकियां वार्ड का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद दो नालों के निर्माण कार्य को 2-3 दिनों के भीतर शुरू करने की स्पष्ट घोषणा की गई।

पहला प्रस्तावित नाला सुनील बिष्ट के भवन से प्रारंभ होकर प्रिय जज के भवन होते हुए बाड़ीबगीचा से मोटर मार्ग तक जाएगा। दूसरा नाला आनंद वर्मा के भवन से प्रारंभ होकर शंभू बिष्ट के भवन तक निर्माणित किया जाएगा। इन दोनों नालों के निर्माण से वार्ड में जलभराव की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है, जो बरसात के समय स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी में डाल देती थी।

निरीक्षण के समय पार्षद अंजू बिष्ट, अपर सहायक अभियंता लता नयाल, ठेकेदार प्रतिनिधि राम भगत भंडारी एवं अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे। पार्षद अंजू बिष्ट ने विभाग की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि “स्थानीय जनता की समस्याओं का समाधान ही जनप्रतिनिधियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा हो।”

पार्षद अंजू बिष्ट ने कहा कि डुबकियां वार्ड में जलनिकासी की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी। विभाग के सहयोग से अब इसका स्थायी समाधान निकाला जा रहा है, जिससे आमजन को राहत मिलेगी।

स्थानीय निवासियों ने शीघ्र कार्य प्रारंभ होने पर संतोष जताया और जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।