Tue. Dec 24th, 2024
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

आज बुधवार 21/08/2024 को मां नन्दा देवी मंदिर समिति के माता रानी के अनुयायियो ने कदली वृक्ष आमंत्रण हेतु ग्राम सभा रेलाकोट ,तोक दुलागांव के समस्त ग्रामीण भारी संख्या में जिसमें बुजुर्ग पुरुष, महिलाऐ बच्चे युवा सभी मां देवी थान में एकत्रित हुए, उसके बाद देवी थान में मां नन्दा सुनंदा के,व कुल देवी कुलदेवता के ग्रामीणों ने जयकारे लगाते हुए आपसी सहयोग व विचार, विमर्श कर आगे के कार्यक्रम तय किए गए, इसके पश्चात कदली वृक्ष चयन हेतु इसी गांव के रहने वाले धन सिंह, पुत्र चन्द्र सिंह, सरस्वती देवी के निवास स्थान पर जाकर चयन किया गया, आज वहां ग्रामीणों को बताया गया कि 9 सितंबर को कदली आमंत्रण के लिए मां नंदा देवी से पुजारी जी के साथ समस्त मां भक्त आएंगे उसके पश्चात दूसरे दिन 10 सितंबर को विधि विधान से पूजा कर कदली वृक्ष ले कर मां नंदा देवी मंदिर को प्रस्थान करेंगे समस्त गांव वासियों में एक अपार उत्साह का संचार देखा गया की मां के स्वरूप को बनाने के लिए कदली उनके गांव से जा रहे हैं जिसके लिए वह काफी उत्साहित दिखे आज के कार्यक्रम में शामिल नंदा देवी समिति से पंडित जी प्रमोद पाठक अनूप साह राजेंद्र बिष्ट ललित साह जगत तिवारी अमित साह मोनू अर्जुन बिष्ट अभिषेक जोशी रवि गोयल गोपाल सिंह संजय बिष्ट,योगेश रावत,उमेश सिंह,पुष्कर सिंह,रमेश रावत,दिगपाल सिंह,पुष्कर सिंह चंदन सिंह,भगवान सिंह,चंपा रावत,अनिता रावत,सोभा रावत,नीमा रावत,रेखा देवी,भगवती देवी,मंजू रावत,प्रेमा रावत,कमला देवी, पुष्पा देवी,सरस्वती देवी,गीता देवी,सीमा रावत, उमा रावत,दया देवी,विनीता रावत,हेमा देवी आदि लोग रहे