जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा जिला कारागार अल्मोड़ा में कार्यरत समस्त उपनल कर्मी महिला पुरुष की दिनांक 01.03.2024 से शासन द्वारा सुनबन्धन बढ़ाये जाने के कारण उपनल कर्मियों को असमय हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
जिला कारागार अल्मोडा में कार्यरत समस्त उपनल कर्मी (महिला व पुरुष) दिनांक 29.02.2024 रात्रि 23.59.00 बजे से कार्य बहिष्कार का निर्णय ले रहे हैं जिसमें हमारे साथ तीन महिला उपनल कमी भी शामिल है। जब तक शासन द्वारा हर वर्ष की तरह अनुबन्ध नहीं बढ़ाया जाता है तब तक समस्त उपनल कर्मी (महिला व पुरुष) कार्य बहिष्कार में रहेंगे।
जिला कारागार अल्मोडा में कार्यरत उपनल कर्मी
जानकी साह, दीपा गोस्वामी, सकसाना, दीपक जोशी ,दीपक जोगी, गिरीश चन्द्र सनवाल, राजेन्द्र सिंह बिरोडिया, चन्द्रशेखर, दरपान सिंह, ललित मोहन सिंह, परवेज अन्तारी , नवीन तिवारी, लक्ष्मण सिंह ,धन सिंह नेगी ,महेन्द्र सिंह नेगी, देवेन्द्र सिंह, आनन्द सिंह,बहादुर सिंह,राजेन्द्र नाथ आदि ।
