जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
मोबाइल में लाइव डेमो के माध्यम से दी फ्रॉड की जानकारी

एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, के निर्देशन में आज दिनांक 25.08.2025 को अल्मोड़ा साइबर टीम द्वारा सालम कान्ति दिवस के अवसर पर जैंती मैदान में जनता को साइबर अपराधों से सचेत करने के उद्देश्य से “साइबर सुरक्षा जन जागरूकता अभियान” के अंतर्गत साइबर स्टॉल लगाकर आम जनमानस को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने लोगों को मोबाइल फोन पर हो रहे साइबर फ्रॉड, जैसे कि फिशिंग कॉल,ओटीपी फ्रॉड,केवाईसी अपडेट धोखाधड़ी, नकली लिंक, एप्प डाउनलोड फ्रॉड आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी,और लोगों की साइबर से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान किया।
पुलिस टीम ने लाइव डेमो के माध्यम से बताया कि कैसे साइबर अपराधी मोबाइल पर मैसेज,कॉल या लिंक के जरिए लोगों को झांसा देकर उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लेते हैं।
इस दौरान उपस्थित जनमानस को बताया गया कि-
1-किसी को भी अपना OTP, पिन, पासवर्ड न बताएं।
2-अंजान लिंक पर क्लिक न करें।
3-KYC अपडेट के नाम पर आने वाली कॉल से सावधान रहें।
4-सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
4-साइबर अपराध की सूचना तत्काल 1930 नंबर पर दें।